एबीआरएसएम के राष्ट्रीय अधिवेशन में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने लिया भाग publicpravakta.com

 


एबीआरएसएम के राष्ट्रीय अधिवेशन में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने लिया भाग

अखिल भारतीय शैक्षिक महा संघ का तीन दिवसीय अधिवेशन बेंगलुरु में संम्पन-अनिल कुमार सिंह


अनूपपुर :- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ का तीन दिवसीयअधिवेशन दिनांक 11,12,13 नवम्बर2022तक जन सेवा विद्या केंद्र  बेंगलुरु में आयोजित हुआ इस अधिवेशन में देश भर के 28 राज्यो के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया मध्यप्रदेश से185 पदाधिकारियो ने अपनी सहभगिता दी सम्भाग शहडोल से16 प्रतिनिधियो ने प्रांतीय सचिव एवं सम्भाग प्रभारी श्री अरुण मिश्रा जी के मार्गदर्शन एवं संम्भागीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह सचिव विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में हिस्सा लिया उक्त अधिवेशन में पुरानी पेंशन की मांग पदोन्नति सहित सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों को सामान रूप सभी राज्यों में लागू करने सेवानिवृत्त की आयु समानरूप से 65 वर्ष करने सहित कई अन्य विदुओं पर प्रस्ताव पारित किया गया इस मौके पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन शिक्षकों की समस्याओं का प्रथमिकता के साथ निराकरण की बात भी प्रस्ताव में समाहित है शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तीन चयनित शिक्षा विदो को को शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित करते हुए एक लाख की नकद राशि प्रशस्ति पत्र साल प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया इस क्रम में मध्यप्रदेश को भी सौभाग्य प्राप्त हुआ शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से पूर्ण रूप से मुक्त रखे जाने का भी प्रस्ताव लाया गया ताकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा शिक्षक पूरे लगन के साथ दे सके।अधिवेशन के उदघाटन सत्र में कर्नाटक के मुख्यमंत्रीश्री वस्वराज बोम्मई एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी जी का पाथेय प्राप्त हुआ।इसके साथ साथ सह कार्यवाह श्री सुरेश सोनी जी पूर्व मुख्यमंत्री यदुरप्पा जी जे पी सिंघल जी का भी पाथेय मिला। अधिवेशन में संगठन मंत्री महेंद्र कपूर जी अतिरिक्त महामंत्री संजय राउत जी मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री विजय कुमार सिंह श्री हिम्मत सिंह जैन जी प्रांताध्यक्ष श्री इंगले जी महामंत्री श्री छत्रवीर सिंह राठौर जी संगठन मंत्री श्री नाकड़ा जी सहित शहडोल सम्भाग से प्रान्तीय सचिव श्री अरुण मिश्र संम्भागीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह सचिव विजय चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष शहडोल लाल जी तिवारी जिलाध्यक्ष उमरिया बिष्णु प्रसाद मिश्रा उपाध्यक्ष अनूपपुर श्री शीलवन्त तिवारी उपाध्यक्ष शहडोल रामनारायण विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष हरिहर प्रताप सिंह श्री महेश प्रसाद दुवेदी संरक्षक गोहपारू हरिदास पटेल  चंद्रशेखर सिंह  संम्भागीय कार्यकारणी सदस्य सुजीत तिवारी एवं पाठक जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget