म.प्र. स्थापना दिवस पर खेल, युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की गई दौड़
अनूपपुर :- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर को प्रातः कालीन बेला में शासकीय उत्कृष्ट खेल मैदान में मध्यप्रदेश गान के उपरांत इन्दिरा तिराहा तक दौड़ का आयोजन खेल और युवा कल्याण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में किया गया। एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में डीएसपी अजाक श्री राहुल सिंह सैयाम, यातायात प्रभारी श्री वीरेन्द्र कुमरे, नगर निरीक्षक श्री अमन वर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एच.एल. बहेलिया, जनजातीय कार्य विभाग के क्रीड़ा प्रभारी श्री खलील कुरैशी, जिला खेल प्रशिक्षक श्री रामचन्द्र यादव, समन्वयक श्री दिनेश सिंह चन्देल, श्री खेलन प्रसाद कोल, पीटीआई श्री महेन्द्र बघेल, एनसीसी अधिकारी श्री उदय प्रताप सिंह आदि कार्यक्रम में शामिल रहे।