लाडली लक्ष्मी उत्सव हुआ सम्पन्न,जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों की भी रही सहभागिता publicpravakta.com

 


लाडली लक्ष्मी उत्सव  हुआ सम्पन्न

 जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों की भी रही सहभागिता


 अनूपपुर/डूमरकछार - राज्य शासन के निर्णयानुसार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर 01 से 07 नवंबर तक संपूर्ण मध्यप्रदेश मे सात दिवसीय विविध रचनात्मक गतिविधियां आयोजित किए जा रहे है इसी कडी मे  02 नवंबर को लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम भी मनाया गया,नगर परिषद डूमरकछार  प्रांगण मे प्रात: 11:30 बजे भोपाल मे लाडली लक्ष्मी पथ के नामकरण के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सुना गया जिसमे नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष कंचना मेहता,सीएमओ राकेश शुक्ला,पार्षद राकेश दीवान,रंजीत वर्मा,रवि सिंह,पार्वती सिंह,जितेंद्र चौहान विजेंद्र देवांगन,बिड्डू शर्मा,सरिता यादव अन्य पार्षदगण सहित निकाय क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लाडली लक्ष्मी बेटिया सपरिवार व गणमान्य नागरिक उक्त कार्ययक्रम में उपस्थित रहे।

अब सड़क को ''लाडली लक्ष्मी पथ" के नाम से जाना जाएगा

लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर  नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया उपाध्यक्ष कंचना मेहता,सीएमओ,राकेश शुक्ला पार्षद पार्वती सिंह,राकेश दीवान,रविं सिंह ,जितेंद्र चौहान, बिड्डू शर्मा,विजेंद्र देवांगन,सरिता यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गढ़वा नागरिकों एवं परिषद के  कर्मचारियों की उपस्थिति मे नगरपरिषद डूमरकछार के वार्ड क्रं-14 मेजरध्यानचंद वार्ड के मार्ग (प्रवेश मार्ग ) को "लाडली लक्ष्मी पथ" के नाम से नामकरण किया गया नामकरण उपरांत चौरसिया ने बताया कि अब मेजरध्यान चंद वार्ड मे प्रवेश करने वाली मार्ग को ''लाडली लक्ष्मी पथ" के नाम से पुकारा जाएगा साथ ही कहा कि  प्रदेश के मुखिया अपने लाडली बेटियों से कितना प्यार करते हैं इस बात से भी परिलक्षित होता है कि उनके नाम से उद्यान और सड़कों का नामकरण किया जा रहा है।


लाडली लक्ष्मी पार्क का नामकरण के सांथ किया गया लोकार्पण 

उत्सव कार्यक्रम मे कार्यालय नगर परिसर भवन के अंदर लाडली लक्ष्मी पार्क का नामकरण के सांथ लोकार्पण किया गया जनलाड़ली लक्ष्मी पार्क के नामकरण/लोकार्पण के पश्चात सभी जनलाड़ली  लक्ष्मियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

 निकाय के जनप्रतिनियों, लाडली लक्ष्मी योजना के पात्र हितग्राहियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पार्षदगणों द्वारा दोपहर 2:30 बजे "लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" का प्रदेश स्तरीय भोपाल में आयोजित होने वाली कार्यक्रम मे ऑनलाईन हिस्सेदारी भी की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget