सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत publicpravakta.com




सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत 


अनूपपुर/बिजुरी :- थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भगता निवासी बब्लू पाव पिता छोटेलाल पाव उम्र लगभग 24 वर्ष व अनिल पाव पिता जगत पाव और बब्लू का रिस्तेदार तीनों युवक मिलकर मोटर सायकल से पडो़सी राज्य छ.ग. के मनेन्द्रगढ़ समीप सिरौली का मेला देखने गऐ हुऐ थे। वापस लौटते समय चैनपुर ईमली गोलाई समीप रास्ते में सामने से तेज रफ्तार में आ रही चार पहिया वाहन को रास्ता देने के चक्कर में इनकी गाडी़ अनियंत्रित होकर सामने पेड़ से टकरा गई, जहां घटना स्थल पर ही मोटर सायकल चालक बब्लू कि मौत हो गयी। वहीं अनिल को मनेन्द्रगढ़ अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने घायल युवक कि हालत देखकर उसे अम्बिकापुर के लिऐ रेफर कर दिया गया। लेकिन अम्बिकापुर पहुचने से पहले ही घायल अनिल ने दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे युवक को मामूली चोट बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget