उल्टीदस्त से पीड़ित महिला की उपचार दौरान मौत,एक वृद्धा जिला चिकित्सालय में भर्ती
अनूपपुर :- भूमिया-बैगा बाहुल्य ग्राम अकुआ निवासी ननसू प्रसाद बैगा जो माध्यमिक विद्यालय किरर में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं कि 38 वर्षीय पत्नी श्रीमती रामकली बैगा जो गुरुवार की सुबह अचानक घर पर उल्टीदस्त की बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया था कि गुरुवार की रात उपचार दौरान मौत हो गई वही ननसू प्रसाद बैगा के घर पर रह रही डालाडीह निवासी 60 वर्षीय रिश्तेदार बिरसी बाई पति ऐतू बैगा जो गुरुवार को रामकली के साथ जिला अस्पताल में उपचार हेतु सहयोग में रही है कि शुक्रवार की सुबह अचानक दस्त लगने से पीड़ित होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिसका उपचार चल रहा है। ञातब्य है कि बदलते मौसम के कारण खानपान में गड़बड़ी के चलते वर्तमान समय विभिन्न तरह की बीमारियां तेजी से बढ़ रही है,जिससे आम जन पीडित हो रहे है, चिकित्सकों द्वारा मौसम को देखते हुए खानपान पर नजर रखने,साफ-सफाई बनाए जाने,शुद्ध पानी या पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है दी गई है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर