कनेरीगढ मे विराजी माता रानी
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत जमुडी के डिडवापानी गांव में 200 फिट के लगभग ऊंचाई वाले पुरातात्विक स्थल कनेरीगढ़ पहाड़ी में ग्रामीणों के द्वारा मां जगदंबा,दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की जा रही है,यहां पर लोगों द्वारा कई वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा रखी जा रही है, कनेरीगढ़ पहाड़ पुरातात्विक महत्व का स्थल है जहां पर कल्चुरी कालीन मंदिर के अवशेष एवं पहाड़ के ऊपर स्थित सात एकड़ के लगभग मैदान में लाख, कांच की चूड़ियां,मिट्टी के बर्तन, खिलौने एवं मानव सभ्यता के रहने के साक्ष्य बहुतायत संख्या में मिलते हैं ।आसपास के ग्रामीणों का यह देवस्थल भी है जहां प्रतिवर्ष 1 जनवरी को मेला भी आयोजित किया जाता है कनेरीगढ़ दुर्गा उत्सव समिति में सूरज सिंह,प्रेम नारायण सिंह, समयलाल सिंह,चमरू सिंह के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल के साथ रमेश मार्को, हीरालाल,लल्लूलाल,सीताराम मिश्रा,संतोष पटेल एवं अन्य जनों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। माता रानी के स्थापना के बाद से नियमित पूजा अर्चना के रामायण,भजन,कन्या भोजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया है इस दौरानह डिडवापानी गांव के साथ आसपास के ग्रामीणों ,भक्तों की संख्या भारी मात्रा में कनेरीगढ पहुंच कर माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर