रविंद्र ठाकुर (सिसोदिया) ने आलोट जनपद पंचायत के गांव मिनावदा में उपस्थित होकर गांव के विकास के लिए की चर्चा
रिपोर्टर -अशोक गुर्जर
रतलाम :- मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की आलोट जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मीनावदा मे।ग्राम पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुए।जनपद प्रतिनिधि रविन्द्र कृष्णचंद्र ठाकुर ने कहा की।सरकार गांवो के विकास के लिये अनेक योजनाएं लागू की है।ग्रामीणो व समस्त पदाधिकारी के सहयोग से ही इन योजनाओं के माध्यम से गांवो का सर्वागीण विकास करवाया जाना संभव है।अपने गांवो के विकास के लिए हमे एक जुट होकर प्रयास करना चाहिए।ये बात ग्राम पंचायत मीनावदा मे आयोजित हुई बैठक मे जनपद प्रतिनिधि रविन्द्र ठाकुर ने कही।बैठक मे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामसिंह जी सिसोदिया,ग्राम पंचायत मीनावदा के सरपंच मोहनलाल जी पांचाल, उप सरपंच धर्मेंद्र सिंह जी सिसोदिया ,आदि उपस्थित रहे।