राज्यपाल से बैगा बालिकाओं ने सौजन्य भेंट कर किया संवाद publicpravakta.com

 


राज्यपाल से बैगा बालिकाओं ने सौजन्य भेंट कर किया संवाद


स्वास्ति वाचन व सामान्य ज्ञान के प्रति व्यक्त की प्रशंसा

 

अनूपपुर :- 02 अक्टूबर 2022 - विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बालिकाओं के शैक्षणिक उत्थान के लिए संचालित शारदा विद्यापीठ पोडकी में अध्ययनरत छात्राओं ने जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के सभागार में कार्यक्रम के पश्चात मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल से भेंट की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, कमिश्नर श्री राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीसी सागर, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, आईजीएनटीयू के कुलाधिपति डॉ मुकुल शाह, आईजीएनटीयू के कुलपति श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी व शारदा कन्यापीठ पोड़की के शैक्षाणिक स्टाफ व प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे।

    राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने छात्राओं से संवाद करते हुए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न किये, जिसका छात्राओं ने बेबाकी से जवाब दिया, जिसकी राज्यपाल ने सराहना की। इस अवसर पर छात्राओं ने संस्कृत में सरस्वती वाचन किया। जिसको सुनकर माननीय राज्यपाल ने छोटी-छोटी बच्चियों की मुक्तकंठ से प्रसंशा की। राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने बच्चियों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget