बैगा बच्चियों के शैक्षणिक उत्थान के लिए संचालित शारदा विद्यापीठ पोडकी की व्यवस्था कि राज्यपाल ने की सराहना publicpravakta.com

बै


गा बच्चियों के शैक्षणिक उत्थान के लिए संचालित शारदा विद्यापीठ पोडकी की व्यवस्था कि राज्यपाल ने की सराहना

कहा मानव सेवा ही नारायण सेवा के भाव को सार्थक कर रहा आश्रम

 

अनूपपुर  :- मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल दो दिवसीय प्रवास के वापसी के दौरान आइजीएनटीयू पोड़की अमरकंटक में बनाए गए हेलीपैड जाते वक्त विशेष जनजाति बैगा कन्या को शिक्षा दान देकर उन्हें जीवन की नई उड़ान देने सतत रूप से संचालित शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की का अवलोकन किया

उल्लेखनीय है कि आईजीएनटीयू में कल शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की में पढ रही बैगा बच्चियों से मिलकर राज्यपाल काफी प्रसन्न हुए थे, तथा आज चचानडीह में आयोजित कार्यक्रम में भी शारदा कन्या विद्यापीठ की सराहना की थी राज्यपाल श्री पटेल को बच्चों ने स्कूल पधारने का आमंत्रण दिया था जिसके तहत वह आज वापसी के दौरान चॉकलेट लेकर बैगा कन्याओं के बीच पहुंचे तथा उनके अध्ययन, अध्यापन व डाइनिंग हॉल, हॉस्टल आदि व्यवस्थाओ का अवलोकन किया

उन्होंने शारदा कन्या विद्यापीठ द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों को सराहा उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही नारायण सेवा है के भाव को यह आश्रम सार्थक कर रहा है उन्होंने मुक्त कंठ से समिति सदस्यों,स्टाफ व बच्चों की सराहना की उन्होंने अवलोकन के दौरान डायनिंग हॉल निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए

शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की के संचालन समिति के संयुक्त सचिव  श्री मुकेश मिश्रा सदस्य श्री मिहिर कुमार पाल एवं श्री आलोक सिन्हा ने राज्यपाल श्री पटेल को आश्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget