युवा उत्सव के तहत तुलसी महाविद्यालय में नशा प्रवृत्ति पर प्रस्तुत किया गया नाट्य publicpravakta.com

 


युवा उत्सव के तहत तुलसी महाविद्यालय में नशा प्रवृत्ति पर प्रस्तुत किया गया नाट्य


विद्यार्थियों ने समाज पर प्रभाव डाल रहे नशे का किया चरित्र-चित्रण 


अनूपपुर :-  शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर द्वारा युवा उत्सव 2022-23 के तहत 22 विधाओं यथा स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर, कार्टूनिंग, कोलाज, रंगोली, मूर्तिकला, एकल व समूह गायन, एवं वादन, एकल व समूह नृत्य (शास्त्रीय व लोक नृत्य), एकांकी, स्किट, मूक अभिनय, मिमिक्री, वक्तव्यता, वादविवाद, प्रश्नमंच आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एक ओर नशा मुक्ति की थीम पर विद्यार्थियों ने पोस्टर व कोलाज का निर्माण किया ,वही जलवायु परिवर्तन एवं घरेलू हिंसा जैसे विषयों पर वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत एवं भजन गायन तथा शास्त्रीय संगीत पर नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही मोबाइल के दुष्प्रभाव एवं नशा प्रवृत्ति का परिवार एवं समाज पर प्रभाव को दर्शाते हुए चरित्र-चित्रण नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। 

      कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विक्रम सिंह बघेल द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि डॉ. पी. एस. मलैया, विशिष्ठ अतिथि डॉ. गीतेश्‍वरी पाण्डेय व डॉ. अमित भूषण द्विवेदी, प्रो. संगीता बासरानी, प्रो. पूनम धाण्डे, डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी, प्रो. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, प्रो. कमलेश चावले, डॉ. नीरज मिश्रा सहित तुलसी महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक भी इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन सांस्कृतिक समिति संयोजक प्रीति वैश्य सहित समस्त समिति सदस्यों डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, डॉ. रेखा वर्मा, डॉ. भावना सिंह, डॉ. शैली अग्रवाल, डॉ. तरन्नुम सरबत, सुश्री प्रज्ञा तिवारी एवं प्रो.विनोद कुमार कोल द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget