कोतमा नपा में कांग्रेस की सत्ता लगभग तय, भाजपा के एक पार्षद ने ली कांग्रेस की सदस्यता ? Publicpravakta.com


कोतमा नपा में कांग्रेस की सत्ता लगभग तय, भाजपा के एक पार्षद ने ली कांग्रेस की सदस्यता ?


परिषद में कांग्रेस सदस्यों की सख्या हुई  8


अनूपपुर :-  कोतमा नगर पालिका में नगर सरकार बनाने की जद्दोजहद में जुटी भाजपा को जोर का झटका लगा है,भाजपा के एक नवनिर्वाचित पार्षद के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता लेने की खबर है ? जिसके बाद परिषद में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या 8 हो गई। और कोतमा में कांग्रेस बहुमत में आ गई है। जिले में हुए तीन नगरीय निकाय चुनाव में 17 अक्टूबर को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन संपन्न होगा। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही नगर सरकार बनाने में लगी हुई थीं, इसी बीच कोतमा में कांग्रेस ने भाजपा को झटका देते हुए भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जिससे कोतमा नगर पालिका में कांग्रेस का पूर्णत: कब्जा हो गया है। नगर पालिका परिषद कोतमा के वार्ड क्रमांक 14 के भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद मोहम्मद मुफीद के कांग्रेस में शामिल होने की सूचना प्राप्त हो रही है ? नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के 7 पार्षद, भाजपा के 6 पार्षद और 2 निर्दलीय निर्वाचित हुए थे। वार्ड क्रमांक 14 के निर्वाचित पार्षद के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस पार्षदों की संख्या अब 8 हो गई है। इस तरह 15 वार्डों वाले नगर पालिका में कांग्रेस अब नगर सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। आने वाले 17 अक्टूबर को नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget