ट्रैकमैन एसोसिएशन ने बनाई रणनीति, दिल्ली में करेगी धरना प्रदर्शन
अनूपपुर :- रेलवे के कर्मचारी अपने ही विभाग के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोलने जा रहे है जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा कर्मचारियों से मिलकर योजना बना रही है कि आगे का कारवाही किस तरह किया जाए, कर्मचारियों को विभाग में कार्य करते हुए बहुत सारी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है और रेलवे विभाग उनकी मांगों कों सुन नही रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रैकमैन एसोसिएशन बिजुरी शाखा के पदाधिकारियों के द्वारा गैंग विजिट किया गया कार्यक्रम जिसके अंतर्गत बैहाटोला, कोतमा, हरद, धुरवासिन, मौहरी, अनूपपुर, सभी स्टेशन पे जाकर कर्मचारी से मिले, उनकी समस्या सुनी और 28 सितम्बर को दिल्ली चलने के लिए प्रेरित किये जिसमें बिजुरी शाखा के कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं बिलासपुर ज़ोन के मीडिया प्रभारी अमरेश कुमार यादव, महासचिव हरेन्द्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष जैलेश कुमार यादव, दीपक कुमार शाखा सचिव उमाशंकर साहनी एवं युवा नेता रवि कुमार भारद्वाज उपस्थित थे, कार्यकारी अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव जी ने बताया की ट्रैकमैन को उनका अधिकार रेलवे में नहीं दिया जा रहा है।
यह है मांग
रोज-रोज ट्रैकमैन ट्रेन से कट जा रहा है, उनके लिए रक्षक डिवाइस दिया जाये। विभागीय परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए, LDCE OPEN FOR ट्रैकमैन किया जाये, 8 घंटे ड्यूटी रोस्टर किया जाये पुरानी पेंशन कर्मचारियो को दिया जाये और रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियन की चुनाव जल्द से जल्द कराया जाये इत्यादि। इसी मांगो को लेकर ट्रैक मैन एसोसिएशन 28 सितंबर 2022 को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं।