आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक की मौत,एक घायल
अनूपपुर :- जिले के वेंकटनगर पुलिस चौकी अंतर्गत खोडरी ग्राम के महेशाटोला में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई वही एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे वेंकटनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वेंकटनगर पुलिस चौकी के द्वारा घटना की जांच की जा रही है ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बेंकटनगर चौकी अंतर्गत खोडरी गांव के महेशाटोला निवासी राजेंद्र दुबे,रोहित प्रसाद दुबे के यहां मकान का निर्माण किया जा रहा है जिसमे पड़ोस के छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला थाना अंतर्गत ग्राम पंडखुरी निवासी हेमलाल उर्फ गोरे सिंह पिता सुखराम सिंह 43 वर्ष एवं वेद सिंह पिता दलवीर सिंह उम्र 40 वर्ष मकान की चौखट बनाने का काम कर रहे थे तभी दोपहर 3:40 बजे के लगभग अचानक आंधी,पानी के साथ पास मे लगे छुईला के पेड मे आकाशीय बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए जिससे हेमलाल उर्फ गोरे सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल वेद सिंह को वेंकटनगर अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक उपचार बाद मरीज की स्थिति गंभीर होने देखकर बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकि,संस्थान हेतु रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके में पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे मे ले कर वेंकटनगर अस्पताल लाई है जहां देर शाम होने के कारण शव को सुरक्षित रखा गया है,जिसका शव परीक्षण रविवार की सुबह कराया जाएगा।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर