जलभराव और गंदगी के बीच जीवन जीने को मजबूर वार्ड नंबर 9 के निवासी publicpravakta.com



 


जलभराव और गंदगी के बीच जीवन जीने को मजबूर वार्ड नंबर 9 के निवासी 


अनूपपुर :-  अगस्त महीने से लगातार हो रही बारिश से आम लोगो  का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, शहर के ज्यादातर हिस्सो में जलभराव की समस्या है टूटी सड़को में बरसात का पानी भर जाने से आम लोगो का सड़को पर चलना मुश्किल हो रहा है, जिला मुख्यालय का विस्तार होने के साथ नई बसाहट भी बढ़ रही है और कई नई कालोनियां बन रही है, वार्ड नंबर1,2, 9, 10,13, 14 में तेजी से नई कालोनियों का विस्तार हो रहा है ज्यादातर कालोनिया खेतो और कृषि भूमि पर बन रही है जिनमे सबसे बड़ी समस्या सड़क , नाली और जलभराव की है इन मोहल्लों और कालोनियों की सड़कों की स्थिति बत से बत्तर है इनमें से वार्ड नंबर 9 में जो तहसील के पीछे और विकलांग छात्रावास के पीछे जो कालोनी बनी है उसमें कच्ची सड़को में वह रहने वाले लोगो का चलना मुकिल है,  वहाँ जलभराव एक बडी समस्या है इस कालोनी में बरसात में चारो तरफ जलभराव हो जाता है क्यों कि यहाँ बरसात के पानी के निकाशी की पर्याप्त व्यबस्था नही है यहाँ के निवाशी कीचड़, जलभराव और गंदगी के बीच जीने को मजबूर है । नगर पालिका के द्वारा कुछ दूर तक कच्ची सड़को पर डस्ट डाला गया है और जलभराव को हटाने के लिए कोसिस की गई है पर वह पर्याप्त नही है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget