छात्राओं पर है भूत प्रेत का साया या है कोई बीमारी  10 से 15 छात्राएं करने लगी अजीबो गरीब हरकत publicpravakta.com

 


छात्राओं पर है भूत प्रेत का साया या है कोई बीमारी 

10 से 15 छात्राएं करने लगी अजीबो गरीब हरकत 


अनूपपुर :- हम सभी ने भूत प्रेत के बारे में सुना है कोई इसे सच मानता है कोई कल्पना ? अनूपपुर ज‍िले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिले के पयारी नं. 1 के हायर सेकेंडरी स्‍कूल में उस वक़्त अचानक हड़कंप सा मच गया जब स्‍कूल में पढ़ाई कर रहींं करीब 10 से 15 छात्राएं अचानक रोने-ब‍िलखने लगी और इधर-उधर भागने लगी। विद्यालय का इस्टाफ़ भी यह सब देखकर सकते में आ गया , कुछ लोग इसे भूत प्रेत का साया बताने लगे तो कुछ छात्राओं के बीमार होने की बात कहने लगे असमंजस की इस्थिति में स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं के परिजनों और 108 नंबर पर सूचना दी 


इलाज के ल‍िए पहुँचाई गए अस्पताल


इस घटना को देखने के बाद स्‍कूल प्रबंधन ने 108 नंबर डायल किया गया और इसकी सूचना छात्राओं के परिजनों को भी दी गई, स्‍कूल में एंबुलेंस के साथ परिजन भी पहुंचे कुछ लोग अपने बच्चों को लेकर घर चले गए तो कुछ लोगों को एंबुलेंस से इलाज के लिए फुनगा चिकित्सालय और अनूपपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया है अफरा तफरी के माहौल को देखते हुए स्‍कूल में छुट्टी भी कर दी गई है। स्‍कूल प्रबंधन इस पर कुछ भी नहीं कह पा रहा है।



 विद्यालय में मान रहे हैं भूतप्रेत का साया


दरअसल, अनूपपुर जिले के पयारी नं. 1 हायर सेकेंडरी स्कूल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है इस स्‍कूल में अचानक ही कक्षा में बैठे-बैठे छात्राएं रोने-ब‍िलखने लगती हैं तो कहीं जमीन पर गिर जाती है और बेहोश हो जाती हैंं यह सभी छात्राएं 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की हैं. कुछ लोगों का कहना है क‍ि स्कूल में भूत-प्रेत का साया है. इसकी वजह से ही ऐसा होता है।


अलग-अलग है राय


इस मामले में डॉक्टर का कहना है क‍ि यह मानसिक विकार है ज‍िसमें क‍ि एक को देखकर दूसरे लोग भी ऐसा ही करने लगते हैं। परिजनों का कहना है क‍ि हमने जब अपने बच्चों की झाड़ फूंक करवाई, तब जाकर आराम मिला है, लोगों का यह भी कहना है क‍ि इस प्रकार के हालत कई दिनों से हो रही है. कभी-कभार एक या दो छात्राओं के साथ ऐसा होता था लेकिन उस दिन कई छात्राओं ने अचानक ऐसा करना शुरू कर द‍िया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget