मोटरसाइकिल से गिरे युवक की जबलपुर ले जाते समय मौत publicpravakta.com


 मोटरसाइकिल से गिरे युवक की जबलपुर ले जाते समय मौत


अनूपपुर :- कोतवाली  अनूपपुर अंतर्गत एन,एच,43 में भोलगढ तथा मैरटोला के बीच 22 अगस्त की रात पोड़ी से पसला-बिजैाड़ी की ओर जा रहे 28 वर्षीय युवक के मोटरसाइकिल से गिरने पर आई गंभीर चोट पर अनूपपुर से शहडोल तथा शहडोल से जबलपुर उपचार के लिये ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, परिजनों द्वारा मृतक के शव को अपने ग्रह ग्राम ले आए व परिजनों द्वारा शुक्रवार को कोतवाली अनूपपुर में घटना की जानकारी दिये जाने पर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही कर जांच प्रारंभ की ।

इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार चचाई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्हारी के कुदरीटोला निवासी 28 वर्षीय श्यामलाल सिंह पिता बलराम सिंह विगत एक वर्ष से अनूपपुर थाना के पोड़ी (मानपुर) ने रहकर किराना का दुकान चलाता रहा है 22 अगस्त की रात अपने एक रिश्तेदार की मोटरसाइकिल से अकेले राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से जा रहा था तभी भोलगढ एवं मैरटोला के बीच मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने पर गिरने से सिर,गाल एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई जिसे राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया गंभीर स्थिति में घायल श्यामलाल को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर से शहडोल रेफर किया गया यहां से मेडिकल कॉलेज जबलपुर ले जाते समय गुरुवार की दोपहर बिरसिंहपुर-पाली के बीच श्यामलाल की मौत हो जाने पर परिजनों द्वारा शव को अपने ग्रह ग्राम कुदरीटोला (चिल्हारी) ले आए तथा शुक्रवार को जिला चिकित्सालय मे लाकर कोतवाली अनूपपुर में घटना की जानकारी दी,जिस पर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद शव के कफन-दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है ।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget