नाग पंचमी के दिन घर मे घुसे कोबरा नाग को पकड़कर जंगल मे छोड़ा गया
अनूपपुर:- नागपंचमी के दिन रामू कोल पिता स्व, बुद्धू कोल निवासी वार्ड नम्बर 15 मौहरी(परसवार) के घर की दीवाल के अन्दर बैठा चार फिट लम्बा कोबरा नाग को सर्प प्रहरी शशिधर अग्रवाल द्वारा पकडा गया है और उसे जंगल मे छोड़ा जाएगा ।