सचिव ने थामा उल्टा तिरंगा
अनूपपुर :- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है कि सभी अपने घरों में 13 अगस्त से 17 अगस्त तक राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराए जिसके लिए प्रशासन रैली निकालकर एवं अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार कर रही है इसी तरह ग्राम पंचायतों ने भी लोगो को जागरूक करने का काम पंचायत कर रही है। इसी अभियान के तहत ज़िला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत परसवार कार्यालय में ग्रामीणों को बुलाकर जागरूक किया जा रहा था इस कार्यक्रम की फ़ोटो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है जिसमे उपस्थित सभी लोग राष्ट्रीय झंडा सही तरीके से पकड़कर खड़े हैं मगर ग्राम पंचायत के सचिव राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा पकड़कर फ़ोटो खिंचवा रहे हैं जो कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है ।
इनका कहना है
मुझे फ़ोटो भेज दे मैं दिखवा लेता हूँ कि ऐसा किस कारण से हुआ है।
सोजान सिंह रावत
सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर