अंजुलिका सिंह बनी अनूपपुर नगर पालिका अध्यक्ष
अनूपपुर :- नगर पालिका अध्यक्ष पद पर अंजुलिका सिंह विजयी हुई है भाजपा ने अंजुलिका सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था ज्ञात हो कि अंजुलिका सिंह ने वार्ड नं. 1 से निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की यही फिर बाद में वह भाजपा में शामिल हो गई थी ।
अनूपपुर नगर पालिका में आए चुनाव परिणाम में भाजपा को 7 कांग्रेस को 3 और निर्दलीय को 5 सीट मिली थी भाजपा बहुमत के जादुई अकड़े से 1 सीट दूर राह गई थी बहुमत साबित करने के लिए भाजपा को निर्दलियों का ही सहारा था भाजपा की अधिकृत प्रत्याशियों में से 3 महिला पार्षद जीत कर आई थी लेकिन संख्याबल न होने के कारण भाजपा को निर्दलीय अंजुलिका सिंह को प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ाना पड़ा और अंजुलिका सिंह विजयी हुई ।