एम्बुलेंस और कार की हुई टक्कर, घायलो का अष्पताल में इलाज जारी
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर चचाई बस्ती में सोमवार को कार और एंबुलेंस में टक्कर हो गई। इस टक्कर से कार और एंबुलेंस में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चचाई थाना क्षेत्र के चचाई बस्ती के पास एम्बुलेंस और कार में आमने- सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर होने की वजह से कार में सवार सहायक लोक अभियोजन अधिकारी विशाल खरे पुत्र वीरेंद्र कुमार खरे को चोट आई है और एंबुलेंस के ड्राइवर सोनू बैगा पुत्र हन्तू बैगा को भी गंभीर चोटें हैं, दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगो ने बताया कि एंबुलेंस के तेज गति में होने के कारण दुर्घटना घटित हुई है ।