जनपद चुनाव की हार पर मंत्री के निशाने पर आए पंचायत सचिव   हटाने प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र publicpravakta.com

 


जनपद चुनाव की हार पर मंत्री के निशाने पर आए पंचायत सचिव 


 हटाने प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र


सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र


अनूपपुर :- जनपद पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवों पर अपनी हार की कसक निकालने 19 अगस्त को प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है जो मंगलवार को सोशल मीडिया में बायरल हो रहा हैं। जिसमें 9 ग्राम पंचायत सचिवों को हटाने की बात कहीं गई हैं। पत्र में कहा गया है कि अनूपपुर प्रवास के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुछ सचिवो के द्वारा पंचायतो में विपक्षी दल के साथ साठ-गांठ कर सत्ता पक्ष के प्रत्यासियो के खिलाफ कार्य किया हैं। सत्ता पक्ष के विरुद्ध कार्य किये जाने के कारण इन्हे अन्यत्र स्थानांतरित कराये जाने का अनुरोध किया गया है। इनके विरुद्ध लिखा पत्र खाद्य मंत्री ने जैतहरी जनपद में पदस्थ नो सचिवों को हटाने पत्र लिखा है जिसमे चिंतामणि नायक, अजय पटेल, महेंद्र त्रिपाठी, रामलखन राठौर, अमित सिंह, दिलीप शर्मा, सुरेश कोल, कौशल केवट व उत्तम पटेल का नाम शामिल हैं। ज्ञात हो कि जनपद जैतहरी सहित जिले के सभी जनपद पंचायत सचिव अपने मनमुताबिक ग्राम पंचायतो में कई वर्षो से जमे हुए हैं व लगातार इनके कारनामे अखबार की सुर्खियां बनते रहते हैं। 


 निराधार है आरोप 


 वही जनपद जैतहरी के उपाध्यक्ष मनोज राठौर ने मंत्री के आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा अपनी हार पचा नहीं पा रही है उनके द्वारा यह पार्टी के दबाब में किया जा रहा है हमारे कोई भी सचिव राजनीति में शामिल नहीं रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget