लखनपुर जंगल मे मिली नवजात शिशु वालिका की ग्रामीणों ने बचाई जान publicpravakta.com

 


लखनपुर जंगल मे मिली नवजात शिशु वालिका की ग्रामीणों ने बचाई जान 

  अस्पताल में कराया भर्ती


अनूपपुर  :- 28 अगस्त रविवार की शाम लखनपुर खोलइया मार्ग के मध्य मढ़िया, दुर्गा पंडाल के पास जंगल में एक ग्रामीण ने नवजात बच्ची को जीवित अवस्था में रोते पाया जिसे वह अपने घर ला कर घटना की जानकारी ग्राम के सरपंच सचिव को देने बाद कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने दी जिस पर 100 डायल पुलिस व 108 एंबुलेंस से नवजात शिश बालिकाु को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लाकर भर्ती कराया गया।

घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी अनुसार ग्राम लखनपुर निवासी सागर नायक पिता भागीरथी नायक अकेले जंगल में पिहरी बीनने गए रहे तभी शाम लगभग 5:30 बजे उसे मढिया के पास जंगल में मेन रोड से 50 मीटर अंदर गुलाबी तथा हरे रंग के कपड़े में एक नवजात शिशु बालिका के पड़े होने तथा रोने की आवाज सुनाई दी जिस पर वह पास में पहुंच कर देखें तो नवजात शिशु रो रही थी,इस दौरान तेज पानी भी गिर रहा था जिस पर सागर ने नवजात शिशु को उठाकर अपने घर ले आया तथा उसकी पत्नी एवं मां ने उसकी शिकाई की, इस दौरान सागर ने ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव को जानकारी देते हुए कोतवाली अनूपपुर में भी जानकारी दी जिस पर 100 डायल पुलिस एवं 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया है,अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नवजात शिशु जो तत्काल की पैदा होना प्रतीत होती है मिल सकी है।

  रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget