नेशनल लोक अदालत में 2223 प्रकरणों में से 304 प्रकरणों का हुआ निराकरण publicpravakta.com

 


नेशनल लोक अदालत में 2223 प्रकरणों में से 304 प्रकरणों का हुआ निराकरण


प्रीलिटिगेशन के 2967 प्रकरणों में से 179 प्रकरणों का हुआ निराकरण 


अनूपपुर :-  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 अगस्त शनिवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर एवं तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम की सिविल कोर्ट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय में प्रातः 10ः30 बजे प्रधान जिला न्यायाधीश श्री रत्‍नेश चंद्र सिंह बिसेन, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विवेक शुक्ला, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। आयोजित लोक अदालत में समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, समस्त अधिवक्तागण, समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।  

उल्लेखनीय है कि लोक अदालत के लिये जिला न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में कुल 14 खण्डपीठों का गठन किया गया था। जिसमें राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण से संबंधित प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों में से 2223 प्रकरणों को लोक अदालत में रेफर किया गया, जिनमे से कुल 304 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 2967 प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिनमें से 179 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल राशि 13301592 अवार्ड पारित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget