2 दिनों से लापता महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव मौके पर पहुंची पुलिस
अनूपपुर :- एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी से बदरा पहुंच मार्ग के बीच कुशियारा जंगल के में जमुना कॉलरी वार्ड नंबर 4 निवासी एक 48 वर्षीय महिला मंजू विश्वकर्मा पति जमुना विश्वकर्मा का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा थाना भालूमाडा पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर भालूमाडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना प्रारंभ की है मृतक महिला के पति एसईसीएल में नौकरी करते हैं। महिला के परिजनों ने बताया कि 2 दिनों से महिला घर से लापता थी जिसकी खोजबीन की जा रही थी जिसका शव 22 अगस्त 2022 को जंगल में पड़ा देखा गया जिस जगह पर महिला का शव पड़ा है वही बगल में उसका छाता और चप्पल सुरक्षित रखा हुआ है मृतक महिला के चेहरे को किसी जंगली जानवर द्वारा नोच नोच कर क्षत-विक्षत कर दिया गया है घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं वहीं पूरे मामले की विवेचना उपरांत ही घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी