अजगर ने किया बकरी का शिकार publicpravakta.com

 


अजगर ने किया बकरी का शिकार



अनूपपुर :-  जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम चिल़िहामार गांव के किनारे स्थित जंगल के पास चल रही एक पाच  वर्ष उम्र की बकरी का अजगर द्वारा मारकर शिकार किया गया,जिसे वह अपना आहार बनाते हुए जंगल की ओर ले गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत चिलि्यामार के मोहन सिंह परस्ते ने बताया कि शनिवार की दोपहर गांव के गुलाब सिंह द्वारा अमर सिंह एवं अन्य लोगों की बकरियों को लेकर गांव के पास स्थित जंगल के पास चराने गया रहा तभी दोपहर तीन-चार बजे के मध्य पास में विचरण कर रहा एक बड़ा सा अजगर द्वारा काले रंग की पाच वर्ष के उम्र के लगभग की एक बकरी को पकड़ कर मार कर उसे अपना आहार बनाने का प्रयास कर रहा है,इस दौरान बकरी की मौत हो,गई,अजगर द्वारा बकरी पकड़े जाने की खबर मिलने पर गांव के लोग जुड गए व अजगर को भगाने का प्रयास किया लेकिन अजगर अपने शिकार को अपना आहार बनाने में मस्त रहा है। घटना की जानकारी राजकुमार सिंह द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर श्री अग्रवाल द्वारा फोन पर ग्रामीणों को अजगर से दूरी बनाए रखने तथा अजगर के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी न करने की सलाह दी तथा ग्रामीणों को अजगर के विचरण क्षेत्र से दूर रहने तथा भविष्य में उस स्थल के आस-पास बकरियों तथा अन्य मवेशियों को ना चलाने की सलाह दी, ज्ञातव्य है कि वर्षा काल प्रारंभ होने बाद विभिन्न तरह के जीव-जंतुओं के साथ सर्पो का भारी मात्रा में अपने रहवास क्षेत्र से निकलकर निरंतर विचरण करने तथा आहार हेतु जीव जंतुओं को पकड़ने की खबरें मिल रही है,श्री अग्रवाल ने आम नागरिकों से किसी भी तरह के सर्पो,वन्यजीवो के साथ छेड़खानी न करने हुये ग्रामीणों से वन्यजीवों को अपने प्राकृतिक,स्वतंत्र रूप से विचरण करने देने की अपील की है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget