अज्ञात वाहन की ठोकर से पुत्र की मौत,मां गंभीर रूप से घायल publicpravakta.com

 


अज्ञात वाहन की ठोकर से पुत्र की मौत,मां गंभीर रूप से घायल


 अनूपपुर :- अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम बटुरा मे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बुधवार की सुबह अज्ञात बड़े वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक तथा उसकी मां गंभीर रूप से घायल हुई,सूचना पर 100 डायल पुलिस ने दोनो घायलो को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लाया,जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने 20 वर्षीय युवक को मृत घोषित किया,वही 36 वर्षीय महिला जो गंभीर रूप से घायल रही को बेहतर उपचार हेतु शहडोल रिफर किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार बुढार थाना अंतर्गत ग्राम जरवाही निवासी मुरली केवट का 20 वर्षीय पुत्र अमन केवट अपनी 36 वर्षीय मां संतोषी केवट को मोटरसाइकिल से लेकर सुबह 10 बजे के लगभग सब्जी लेने के लिए अनूपपुर बाजार आ रहा था तभी अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम बटुरा में पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मे कोतमा की ओर से आ रहा अज्ञात ट्रक की ठोकर लगने से मां,बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए,जिसकी सूचना पर पहुंची 100 डायल पुलिस द्वारा पुलिस से दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण के दौरान ड्यूटी डांक्टर द्वारा 20 वर्षीय अमन केवट को मृत घोषित किया वही उसकी मां संतोषी केवट को प्राथमिक उपचार बाद मरीज की गम्भीर हालात को देखते हुये बेहतर उपचार हेतु शहडोल रिफर किया गया है । इस दौरान डॉक्टर की सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र जिला चिकित्सालय अनूपपुर पुलिस द्वारा मृतक अमन केवट के शव का पंचनामा कर पी,एम, कराने बाद कफन-दफन हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच प्रारंभ की । घटना के बाद से अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर बुढ़ार,शहडोल की ओर फरार हो गया है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget