जिला विधिक सहायता अधिकारी अधिवार्षिकी पूर्ण कर शासकीय सेवा से हुए निवृत्त
अनूपपुर : - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर में कार्यरत जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रदीप सिंह 38 वर्ष 2 माह की शासकीय सेवा की अधिवार्षिकी पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन द्वारा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिंह का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विवेक शुक्ला एवं प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी अनूपपुर शिवानी असाटी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला विधिक सहायता अधिकारी के पद पर श्री प्रदीप सिंह ने वर्ष 1984 में अपनी शासकीय सेवा प्रारम्भ की थी। सेवाकाल के दौरान उन्होंने जबलपुर, भोपाल, शहडोल, सीधी, सतना, मण्डलेष्वर, रीवा, उमरिया, अनूपपुर, कटनी आदि में सेवाएं दी।