लापरवाह सिस्टम ने ले ली युनियन बैंक के कैशियर की जान
पूरे घटनाक्रम की हो न्यायायिक जाँच------माकपा
अनूपपुर/जैतहरी :- आज सुबह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कैसियर श्री भगवान दीन राठौर का उनके गृह ग्राम चौरभट्टी में सर्पदंश कर दिया । तत्काल ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया किंतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं डॉक्टरों ने जिस तत्परता के साथ इलाज करना चाहिए नहीं किया जिसके कारण यूनियन बैंक के कैसियर श्री भगवानदीन राठौर का जिला चिकित्सालय में निधन हो गया । भगवानदीन राठौर जी के दामाद ओम प्रकाश जी का कहना है कि उनकी मृत्यु डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लापरवाही के कारण हुई है समय रहते जब स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में एडमिट करवा दिया गया तो बारंबार निवेदन करने के बाद भी डॉक्टर ने सर्पदंश के मरीज को हल्के ढंग से लिया और जब उनकी तबीयत बिगड़ने लग गई तब बारंबार निवेदन करने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया । भगवानदीन जी का मौत डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लापरवाहियो के कारण हुई है जिसकी न्यायिक जांच करवाया जाकर दोषी डॉक्टर के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग किया है ।