अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माँ नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में हुआ योग दिवस के कार्यकम का आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव के तहतआठवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के अवसर पर
अनूपपुर :- मानवता के लिए योग थीम पर भारत में 75 प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है भारत सरकार के निर्देश पर 75 प्रमुख स्थानों में से नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में भी योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित है कार्यक्रम में कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रकाश मणि त्रिपाठी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संचालक श्री प्रवीण जी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री राजीव चौधरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं योग प्रेमी योगाभ्यास के लिए उपस्थित है