जैतहरी विकासखण्ड के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में एक लाख 43 हजार 734 मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
01 जुलाई को प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा मतदान
अनूपपुर :- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत द्वितीय चरण में जिले के जैतहरी विकासखण्ड में 01 जुलाई को प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत निर्वाचन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। द्वितीय चरण के तहत हो रहे मतदान में जैतहरी विकासखण्ड के एक लाख 43 हजार 734 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। जैतहरी विकासखण्ड में मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान के लिए 260 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 71 हजार 616 पुरुष तथा 72 हजार 152 महिला तथा 6 अन्य मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति देंगे।
*1156 शासकीय सेवक मतदान कार्मिक के रूप में तैनात*
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए जैतहरी विकासखण्ड के 260 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 की तैनातगी के रूप में 1040 तथा 10 प्रतिषत रिजर्व स्टाफ के रूप में 104 तथा ऐसे 12 मतदान केन्द्र जहां मतदाता संख्या 750 से अधिक हैं में पी2बी के नाम से 12 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। इस तरह कुल 1156 शासकीय सेवकों की मतदान कार्मिक के रूप में तैनातगी सुनिश्चित की गई है।
*41 संवेदनशील व 27 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित*
जिले के जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत द्वितीय चरण में सम्पन्न होने जा रहे मतदान में निर्वाचन की शुचिता तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 260 मतदान केन्द्रों में से 41 मतदान केन्द्र को संवेदनशील व 27 मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील चिन्हित किया गया है।
*16 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 2 सेक्टर प्रभारी की नियुक्ति*
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने सुचारू मतदान प्रक्रिया व शांतिपूर्ण निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए 260 मतदान केन्द्रों को 16 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 02 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रभारी नियुक्त किए हैं। 6 सेक्टर ऑफीसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है।
*404 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की तैनातगी*
निर्वाचन क्षेत्र में चौकस पुलिस व्यवस्था के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के नेतृत्व में 06 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 7 नगर निरीक्षक स्तर के अधिकारी, 15 उप निरीक्षक, 71 सहायक उप निरीक्षक के साथ ही 99 प्रधान आरक्षकों व 206 आरक्षकों की तैनातगी की गई है।