आशीष त्रिपाठी, मयंक त्रिपाठी और सिद्धार्थ शिव सिंह सहित 40 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल
अनूपपुर : - अनूपपुर नगर पालिका में होने वाले चुनाओ के लिए आज 15 वार्डो से 40 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया आज सबसे ज्यादा 8 आवेदन वार्ड 11 से आए जबकि वार्ड 13 और वार्ड15 से एक भी नामांकन दखिल नही हुआ । आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी ।
वार्ड 1 से -
दुर्गा
वार्ड 2 से -
पुरुषोत्तम चौधरी, गौरीशंकर चौधरी , ओमप्रकाश , आकाश कुमार मोगरे
वार्ड 3 से -
मकबूल अहमद, सोएब अख्तर मंसूरी, मो0 यूनुस मंसूरी, रियाज अहमद, सबरजीत कौर, अ0 हक़
वार्ड 4 से -
अजय कुमार खरे
वार्ड 5 से -
संगीता शिवहरे , संध्या राय, नीलम ताम्रकार, मुन्नी नायक
वार्ड 6 से -
सूरज रौतेल
वार्ड 7 से -
मयंक, सिद्धार्थ शिव सिंह, प्रवीण कुमारी, आशीष त्रिपाठी,सोनम अग्रवाल
वार्ड 8 से -
निकहत अंजुम, ताहिरा बेगम
वार्ड 9 से -
अनिल कुमार पटेल , अनिल कुमार पटेल ,पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा , अर्चना अग्रवाल
वार्ड 10 से -
मुन्नी बाई कोल , सरिता संत
वार्ड 11 -
हरिओम ताम्रकार, सुरेखा गुप्ता, प्रमोद कुमार सोनी, सुजीत शुक्ला , दीपक पटेल , महेश प्रसाद गुप्ता , संदीप पटेल
वार्ड 12 से -
सावित्री त्रिपाठी , सरस्वती केशरवानी
वार्ड 13 से -
निरंक
वार्ड 14 से
- श्रीमती शीला देवी
वार्ड 15 से -
निरंक