जिले के 06 नगरीय निकायों का चुनाव कार्यक्रम जारी
आदर्श आचरण संहिता हुई प्रभावशील
अनूपपुर : - जिले के नगरीय निकाय नगर परिषद अमरकंटक में 6 जुलाई 2022 व नगर पालिका परिषद अनूपपुर, पसान व नगर परिषद बनगवॉ (राजनगर), डोला, डूमरकछार में 13 जुलाई 2022 को मतदान सम्पन्न होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन की घोषणा होने से ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 एवं आयुध अधिनियम 1956 की धारा 17 (3) बी तथा मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 व सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 3 के तहत आदेश जारी किए हैं। आदेशों का अनुपालन सर्व संबंधितों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।