जिले के 06 नगरीय निकायों में होगा आम निर्वाचन  11 जून से भरे जाएंगे नाम निर्देशन फार्म publicpravakta.com

 


जिले के 06 नगरीय निकायों में होगा आम निर्वाचन 


11 जून से भरे जाएंगे नाम निर्देशन फार्म 


अमरकंटक में 06 जुलाई तथा बाकी 5 निकायों में 13 जुलाई को होगा मतदान  


अनूपपुर :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसके अनुसार जिले में मतदान दो चरणों में 06 जुलाई 2022 को नगर परिषद अमरकंटक में और 13 जुलाई 2022 को नगरपालिका परिषद अनूपपुर, नगरपालिका परिषद पसान, नगर परिषद बनगवॉ (राजनगर), नगर परिषद डोला तथा नगर परिषद डूमरकछार में होंगे।   

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री मीना ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन दोनों चरणों के लिए 11 जून 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 जून 2022 शनिवार प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा(जांच) 20 जून 2022 सोमवार प्रातः 10ः30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून 2022 बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन का कार्य 22 जून 2022 बुधवार को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) प्रथम चरण के लिये 06 जुलाई 2022 बुधवार और द्वितीय चरण के लिए 13 जुलाई 2022 बुधवार को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम चरण के लिए 17 जुलाई 2022 रविवार को तथा द्वितीय चरण के लिए 18 जुलाई 2022 को प्रातः 9ः00 बजे से होगी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget