अनूपपुर वन मंडल में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता पर संगोष्ठी का आयोजन
अनूपपुर :- अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर अनूपपुर वन मंडल के सभी वन परिक्षेत्रों में अलग-अलग स्थानो मे कार्यक्रमआयोजित किया गया। इस वर्ष 22 मई को जैव विविधता दिवस को सभी जीवन के लिये साझा भविष्य का निर्माण थीम पर यह आयोजन किया गया इस दौरान जिला मुख्यालय अनूपपुर में वन परीक्षेत्र स्तरीय कार्यक्रम में उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर के,वी,सिंह तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के सहायक प्रोफेसर अभयराज सिंह राठौर,संगीता बसरानी,वन्यप्राणी संरक्षक शशिधर अग्रवाल,वन परिक्षेत्र अधिकारी तरुण डेहरिया,विशेष कर्तब्य अधिकीरी कल्याण सिंह मार्को एवं विभिन्न वन समितियों के पदाधिकारियों,सदस्यों की उपस्थिति में मानव जीवन के लिए वनों तथा वन्य प्राणियों के साथ प्राकृतिक वातावरण का संतुलन बनाए रखने हेतु वन,वन्य प्राणियों जीव-जंतुओ,जल संरक्षण के संबंध में विस्तृत से जानकारी देते हुए संरक्षण किए जाने पर जोर दिया गया तथा आह्वान किया गया कि मनुष्य अपने आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण दे सके इसलिए प्रकृति का संरक्षण हेतु जागरूक होना आवश्यक होगा जय विविधता दिवस के अवसर पर अनूपपुर वन मंडल के सभी वन क्षेत्रों एवं बीट स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर