प्रदेश भर में मनाया जा रहा है लाडली लक्ष्मी उत्सव
8 मई को होगा प्रदेश स्तरीय आयोजन
आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर आयोजित उत्सव में सहभागी बनने की अपील
अनूपपुर : - प्रदेश भर में 2 मई से 11 मई तक लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय आयोजन 8 मई 2022 को सायंकाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित होगा कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल की 5 हजार लाडली लक्ष्मी बालिकाओं से संवाद करेंगे। बेव लिंक के माध्यम से प्रदेश की सभी 42 लाख लाडली लक्ष्मी बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों व नागरिकों को जोड़ा जाएगा। प्रदेश स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम से अनूपपुर जिले की 43 हजार लाडली लक्ष्मी बालिकाएं एवं उनके अभिभावक व नागरिकों को वेब लिंग के माध्यम से जुड़ने की अपील कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद परस्ते ने की है। उन्होंने बताया है कि जिलेभर में लाडली लक्ष्मी उत्सव ग्राम स्तर तक मनाए जाने के निर्देश के परिपालन में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को लाडली लक्ष्मी उत्सव के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर आयोजित किए जाने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव में सभी लोगों से सहभागी बनने की अपील की है।