45 वर्षीय युवक का मिला शव
अनूपपुर/भालूमाडा :- एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के भालूमाडा मैगजीन के पास मैदान में वार्ड नंबर 9 पीली दफाई निवासी भालूमाडा राकेश साहू पिता मोतीलाल साहू उम्र 46 वर्ष का शव मृतक अवस्था में पड़ा मिला जिसे स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना भालूमाडा पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर राकेश साहू की मृत्यु किन परिस्थितियों के कारण हुई है मामले की विवेचना भालूमाडा पुलिस के द्वारा की जा रही है