प्रन्युस के कपड़ा बैंक ने किया कपड़ों का वितरण publicpravakta.com


 प्रन्युस के कपड़ा बैंक ने किया कपड़ों का वितरण


माहवारी स्वच्छता पर किया जागरुक 


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम :- प्रणाम नर्मदा युवा संघ की इकाई कपड़ा बैंक द्वारा कपड़ा बाँटकर 6 वर्ष के समापन की घोषणा किया गया, अब गर्मी तथा बरसात के कुल 6 माह तक कपड़ा बैंक अपना कार्य स्थगित कर देगा, जिसे ठंडी की शुरुआत होने पर आगामी वर्ष में पुन: प्रारंभ किया जाएगा। गौरतलब है कि संस्था वर्ष 2000 16 से निरंतर पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर सहित डिंडोरी मंडला शहडोल तथा उमरिया जिले में सक्रिय रुप से कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों तक कपड़ा एवं अन्य उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराता आ रहा है संस्था द्वारा अब तक 80000 से अधिक कपड़ों का वितरण किया जा चुका है जिसकी सराहना जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक की जा चुकी है राजनीतिक पृष्ठभूमि से दूर समाज के वंचित तथा जरूरतमंद वर्गों तक अपनी पकड़ बनाने में युवा संघ कामयाब रहा है सर्पदंश जागरूकता माहवारी स्वच्छता जागरूकता पर्यावरण को बचाने की मुहिम से लेकर नर्मदा स्वच्छता शिक्षा तथा रोजगार आदि मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है जिसके परिणाम स्वरूप हाल ही में संस्था को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के 22वें महा अधिवेशन में सम्मानित किया गया था, कपड़ा बैंक मुहिम में लोग नए तथा पुराने कपड़ों को सुव्यवस्थित रुप से सम्मान के साथ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा कर उसकी उपयोगिता बढ़ा देते हैं जो कि पर्यावरण तथा आर्थिक दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। 


*600 जोड़ी कपड़ों का वितरण*


जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित 1 ग्राम आमा टोला कपड़ा बैंक का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से बैगा बाहुल्य गांव आमाटोला, केरापानी, संचरा, छीरपानी गांव के ग्रामीण लाभांवित हुए। कपड़ा बैंक के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं बुजुर्गों बच्चों तथा नौजवानों को भी कपड़े वितरण किए गए साथ ही बुजुर्गों महिलाओं तथा पुरुषों को एक-एक कंबल देकर जीव सेवा को शिव सेवा के रूप में देखते हुए संस्था द्वारा अपने उद्देश्य की पूर्ति किया गया। स्वामी विवेकानंद के सिद्धांत पर चलते हुए नर सेवा नारायण सेवा को परिभाषित करते हुए संस्था द्वारा इस तरह के कार्य किए जाते हैं। 



*माहवारी स्वच्छता पर किया गया जागरूक*

संस्था के निरोग मारी इकाई द्वारा माहवारी स्वच्छता विषय पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया जिसमें माहवारी के दौरान रखे जाने वाले साफ-सफाई तथा सावधानी आदि विषयों पर क्षेत्रीय घोड़ी बैगनी भाषा में जागरूक किया गया ग्राम की जागरूक महिला बासमती देगा द्वारा टीम से सवाल जवाब किया गया संस्था ने 2 वर्ष पूर्व इस महिला को जागरूकता अभियान में शामिल किया था जिसके परिणाम स्वरूप आज बासमती बाईसा ग्राम की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरक के रूप में कार्य कर रही है संस्था प्रमुख द्वारा कपड़े के प्रयोग में रखी जाने वाली सावधानी तथा स्वच्छता के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया साथ ही उपस्थित समस्त माताओं एवं बहनों को सेनेटरी नैपकिन उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। 


*पानी पीने के लिए उपलब्ध कराया बोतल*


भीषण गर्मी में जंगल तथा खेतों में भ्रमण करने वाले बैगा समुदाय को पानी की समस्या अक्सर बनी रहती हैं इसका एक बड़ा कारण पहाड़ों में पानी की कमी है और इस कमी को पूरा करने के लिए संस्था द्वारा उपयोग किए गए बोतल को पुनः उपयोगी बनाने हेतु    ग्रामीणों को एक एक बोतल प्रदान किया गया, संस्था इसके लिए अभियान चलाकर पानी के बोतल एकत्र कर रही है जिसे जरूरतमंद लोगों तक उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए दानदाताओं से संस्था अपील भी कर रही है। 



*लोक नृत्य के उत्साह प्रदर्शन*


संस्था द्वारा समय-समय पर इस सुदूर तथा मैंकल की गहराइयों में बसे इन गांव में सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं ग्रामीणों का संस्था के प्रति प्रेम कुछ इस प्रकार देखने को मिलता है जब संस्था के कार्यकर्ता तथा स्वयंसेवक ग्राम में सेवा कार्य के लिए पहुंचते हैं तब ग्रामीणों द्वारा मांदर टिमकी और बांसुरी के साथ टीम का स्वागत करने के लिए आतुर रहते हैं,  इस कार्यक्रम के दौरान भी ग्रामीणों द्वारा बांसुरी-वादन तथा मांदर टिमकी के साथ करमा, सैला नृत्य की प्रस्तुति किया गया, जोकि इनके उत्साह और उल्लास का सामूहिक प्रदर्शन रहा है। 


*वन संवाद से जनसंवाद*

वन संवाद से जनसंवाद का कार्यक्रम आमा टोला में विशाल आम के वृक्ष के नीचे संस्था द्वारा किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। संस्था के कार्यकर्ता ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू हुए, ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रोड, बिजली तथा आर्थिक स्थिति का अवलोकन किया गया साथ ही इन विषयों पर जिला प्रशासन से पत्राचार करने हेतु आवश्यक कार्य योजना बनाने पर मंथन किया गया। 


*ग्रामीणों ने कराया वन भोज*

संस्था के सेवा कार्य करने वाले  स्वयंसेवक जो निस्वार्थ भाव से राष्ट्र व समाज की सेवा में समर्पित रहते हैं ऐसे कार्यकर्ताओं तथा सेवकों के प्रति ग्रामीणों का प्रेम समय-समय पर देखने को मिलता है कुछ इसी तरह का दृश्य इस कार्यक्रम के दौरान भी देखने को मिला जब ग्रामीणों द्वारा संस्था कार्यकर्ताओं को बैगानी भोज जिसमें बेतिया तथा भाजी आदि संस्था कार्यकर्ताओं को खिलाकर अपने प्रेम को प्रकट किया गया साथ ही कार्यकर्ताओं हेतु राय की सुखी भाजी भी भेंट किया गया यह दृश्य मां शबरी द्वारा श्री राम को खिलाई जा रहे जूठे बेर के समान दृश्य रहा जिसमें निस्वार्थ तथा निश्चल प्रेम की अभिव्यक्ति देखी गई। 


*यह रहे उपस्थित*

इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष तथा समाज कार्य विभाग के शोधार्थी विकास चंदेल संस्था के कार्यक्रम संयोजक हरीश कुमार धुर्वे जनजातिय विश्वविद्यालय के शोधार्थी नृत्य गोपाल एवं श्याम गोंड सहित कार्यकर्ता सुधीर कुमार, अवधेश प्रताप, विकास बरेठा, 

अवधेश प्रताप सिंह धुर्वे,रोहित पनडिया,संतोष नेताम,अनिल टेकाम

बिरेंद्र सिंह धुर्वे,गजेंद्र प्रसाद कुम्हार,अंसार अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget