पुष्पराजगढ़ जनपद सी ई ओ ने छः सचिव व रोजगार सहायक को जारी किया कारण बताओ नोटिस publicpravakta.com


पुष्पराजगढ़ जनपद सी ई ओ ने छः सचिव व रोजगार सहायक को जारी किया कारण बताओ नोटिस


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :-  जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र त्रिपाठी के द्वारा दिनांक 25.04.2022 को  लगभग एक दर्जन  ग्रामपंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक पंचायत से नदारत रहे शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना जैसे पेंसन, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) शौचालय, समग्र आईडी, संबल योजना, कर्मकार योजना,खाद्यान्न जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने से जनपद कार्यालय में लगातार ग्रामीणों के द्वारा सी एम हेल्पलाइन एवं लिखित रूप से शिकायतें प्राप्त हो रही थी । इस संदर्भ में  मुख्य कार्यपालन अधिकारी के  द्वारा बार बार लिखित व मौखिक रूप से निर्देशित किया जा रहा था इसके बाद भी ग्रामपंचायत के सचिव व रोजगार सहायक  के द्वारा लापरवाही बरती जा  रही थी जिस कारण कार्य प्रभावित एवं  ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण  समय पर नही हो रहा पारहा था । सी ई ओ राजेंद्र त्रिपाठी के द्वारा नोटिस जारी करते हुए लिखा गया है कि माह अप्रैल में सात सात दिवस का अवैतनिक स्वीकृत करते हुए चौबीस घंटे के भीतर सभी सचिव व रोजगरसहयक  अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से  उपलब्ध कराए यदि समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नही किया गया एकतरफा कार्यवाही की जाएगी व निलबंन व पद सेवा  समाप्ति की भी कार्यवाही की जायेगी।


इनके विरुद्ध जारी हुआ नोटिस


ग्रामपंचायत सरई (सचिव) सुरेश पाठक  (रोजगर सहयक) गोमती परस्ते, ग्रामपंचायत पडरीखार (सचिव) अर्जुन सिंह (रोजगरसहयक) संजय जायसवाल , ग्रामपंचायत बेलडोगरी(रोजगर सहयक) अर्चना परस्ते ग्रामपंचायत कोहका( सचिव)अरुणा संत, ग्रामपंचायत देवरा ( सचिव) कमलेश संत( रोजगरसहयक) कपूर सिंह , ग्रामपंचायत बम्हनी (सचिव)जयशंकर पांडये ( रोजगरसहयक) क्रान्ति धुर्वे ग्रामपंचायत लखौरा (सचिव) दिनेश बनवासी( रोजगरसहयक)  विजय सिंह ग्रामपंचायत

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget