राजेंद्रग्राम के पलवादादर पहाड़ी में तीन हाथियों के दल ने डाला डेरा publicpravakta.com


 राजेंद्रग्राम के पलवादादर पहाड़ी में तीन हाथियों के दल ने डाला डेरा 

अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :-  एक अप्रैल को छत्तीसगढ़ की सीमा से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी के जंगलों में पुनः प्रवेश किए तीन दन्तैल हाथियों का समूह आज चौथे दिन वन परिक्षेत्र राजेंद्रगाम के बीट बसनिहा अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी,एफ, 167 पलवादादर ग्राम पंचायत जीलंग में पूरे दिन डेरा जमाए हुए हैं इसके पूर्व रविवार को सुबह से देर साम तक वन परिक्षेत्र राजेन्दगाम के पटना बीट के बघर्रा के जंगल पी,एफ,196 मैं पूरे दिन आराम करने बाद देर शाम जंगल से उतर कर जोहिला नदी में पानी पीने बाद लोहारी टोला से बघर्रा,करौंदी तिराहा होते हुए जोहिला नदी पार कर किरगी लखैारा,मसनाटोला बसनिहा में विचरण करते हुए सोमवार की सुबह बसनिहा बीट के पलवादादर की डोगरी में डेरा जमाया हुआ है अचानक आए तीन हाथियों के दल से पुष्पराजगढ़ इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है वही वन विभाग का मैदानी अमला अधिकारियों के साथ हाथियों के विचरण पर नजर बनाए हुए है तथा प्रभावित इलाकों के ग्रामों,ग्राम पंचायतों के नागरिकों को हाथियों के समूह से दूर रहने,पक्के मकानों में रहने, हाथियों की सूचना मिलने पर सतर्कता बरतते हुए सूचना दिए जाने को लेकर मुनादी कराई गई है विगत तीन दिनों से निरंतर विचरण के कारण वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्रग्राम ए,के,निगम वन अमले के साथ सतत निगरानी कर रहे हैं तीन दिनों के मध्य हाथियों के समूह द्वारा किसी भी तरह की जन घायल जनहानि की घटना नहीं हुई है वही कुछ ग्रामीणों के बाड़ियों में लगे अनाज,केलो के पेड़ों को समूह द्वारा अपना आहार बनाया है जिला प्रशासन एवं पुष्पराजगढ़  के अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक चौधरी तहसीलदार टी, आर,नाग पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा बताए गए निर्देशों का सजगता से पालन करने की अपेक्षा की गई है हाथियों का समूह पूरे दिन पलवा दादर में विश्राम करने वालों देर शाम विचरण के लिए निकलेगा जो किस दिशा तथा किस तरफ जाएगा का अनुमान लगा पाना संभव ना होने के कारण प्रभावित क्षेत्र के चारों ओर के ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की बात कही गई है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget