पुरानी रंजिश को लेकर लतार निवासी एक व्यक्ति के घर में लगाई गई आग ,लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख
अनूपपुर :- जिले के थाना भालूमाडा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार के रहने वाले विनोद कुमार त्रिपाठी के निवास और गौशाला में 22 अप्रैल 2022 की बीती रात्रि लगभग 1:45 बजे पुरानी रंजिश को लेकर आग लगा दी गई जिसके कारण विनोद कुमार त्रिपाठी का मकान और बगल में बनी गौशाला जलकर राख हो गई गौशाला में रखे मवेशी भी आग की चपेट में आ गए और विनोद कुमार त्रिपाठी का मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया आग लगने के तत्काल बाद इसकी सूचना कोतमा, पसान ,जैतहरी नगर पालिका क्षेत्र के दमकल वाहन को दी गई जहां मौके पर देर रात लगभग 10 से 12 दमकल के वाहन पहुंचकर आग बुझाने का कार्य किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सामान और मकान जलकर राख हो गया था ।23 अप्रैल 2022 को घटना की शिकायत विनोद कुमार त्रिपाठी के द्वारा थाना भालूमाडा में दर्ज कराते हुए लतार निवासी धीरज प्रसाद तिवारी पर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा ही पुरानी रंजिश को लेकर आग लगाई गई है और इसके पहले भी उनके द्वारा एक बार आगजनी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है जिसकी शिकायत पूर्व में थाने में दर्ज कराई गई थी लेकिन कार्यवाही ना होने के कारण एक बार पुनः आरोपी धीरज प्रसाद तिवारी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है फरियादी विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनके मकान और गौशाला में इस आगजनी के कारण लगभग 10 लाख रुपए के सामान जलकर राख हो गए हैं उन्होंने शिकायत करते हुए प्रशासन से दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है और प्रशासन से सहायता राशि की मांग की है