अहिरगवा पहुंचा तीन हाथियों का समूह विगत रात तीन खपरैल मकानों में की तोड़फोड़ वन विभाग कर रहे निगरानी publicpravakta.com

 


अहिरगवा पहुंचा तीन हाथियों का समूह विगत रात तीन खपरैल मकानों में की तोड़फोड़ वन विभाग कर रहे निगरानी 


अनूपपुर :-  एक अप्रैल को छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र से आए तीन हाथियों के समूह निरंतर 11 दिन से अनूपपुर वन मंडल के जैतहरी,राजेंद्रगाम वन परीक्षेत्र के जंगलों तथा ग्रामीण इलाकों से गुजरता हुआ दो दिनों से वन परीक्षेत्र अहिरगवा के जंगलों में विचरण कर रहा है रविवार की रात हाथियों के समूह द्वारा ग्राम खमरौध के तीन ग्रामीणों के कच्चे मकानों में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखें सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए सोमवार की सुबह अहिरगवा बीट के वन चौकी के पीछे जंगल में अपना डेरा जमाया है ज्ञातव्य है कि शनिवार को हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र राजेन्दगाम के इलाके से विचरण करता हुआ रविवार की सुबह वन क्षेत्र अहिरगवा के तरंग गांव में जोहिला नदी के किनारे पूरे दिन आराम करने बाद देर शाम जोहिला नदी के किनारे किनारे कातुरदोना पहुंचा जहां समनू बैगा के कच्चे मकान को तोड़कर घर के अंदर रखा अनाज को बाहर निकालकर खाया हुआ व बाड़ी में लगे कटहल को खाया ग्रामीणों के हो हल्ला के कारण हाथियों का समूह खमरौध ग्राम पंचायत में जंगल के किनारे बसे छापीटोला में इंद्रपाल पिता लालमन सिंह गौड़ का मकान तोड़कर घर के अंदर रखे मसूर धान की फसल को खाते हुए प्यारेलाल बैगा,राजू सिंह के मकान को भी नुकसान पहुंचाया व बैगानटोला होते हुए लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय कर सोमवार की सुबह अहिरगवा बीच के वन चौकी के पीछे अहिरगवा पथखई घाट के बीच जंगल में अपना डेरा जमाए हुए हैं हाथियों के समूह के निरंतर विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं हाथियों से जन घायल,जनहानि तथा अन्य किसी भी तरह के नुकसान को बचाने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी अहिर गवा अविचल त्रिपाठी परिक्षेत्र सहायक अहिरगवा राजू केवट परिक्षेत्र सहायक पडमनिया देवेंद्र पांडे परिक्षेत्र सहायक खरसोल जे,पी,साहू एवं वनरक्षको व सुरक्षा श्रमिक,ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के विचरण पर नजर बनाए हुए हैं वही वन विभाग प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा आम जनों से हाथी विचरण क्षेत्रों में दिन या रात में नहीं जाने जंगल व जंगल के किनारे स्थित कच्चे मकानों में ना रहने के साथ हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए मुनादी भी कराई जा रही है वन मंडला अधिकारी अनूपपुर डॉ,ए,ए,अंसारी उप वन मंडल अधिकारी राजेंद्रगम मान सिंह मरावी ने वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से आमजन की सुरक्षा को देखते हुए हाथियों के समूह के साथ ग्रामीणों को उनकी सुरक्षा के लिए निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं हाथियों के समूह के निरंतर 11 दिन से विचरण पर अब तक किसी भी तरह की जन घायल जनहानि की घटनाएं निर्मित नहीं होने से जिला प्रशासन,पुलिस विभाग एवं वन विभाग ने राहत की सांस ली है लेकिन आने वाले समय में निरंतर विचरण कर रहे इस समूह पर नजर बनाए रखते हुए आम जनों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है संभावना व्यक्त की जा रही है कि हाथियों का समूह एक दो दिनों बाद अन्य वन मंडलों के इलाके में प्रवेश कर  जा जाने की संभावना बन रही है जिससे अनूपपुर वन मंडल के लोगों को राहत मिल सकेगी।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget