कुत्ते ने 5 वर्षीय बालक पर किया हमला कर किया घायल, बच्चे को लगे 5 टांके
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय के वार्ड़ नं. 11 के उन्जीर बागीचा के पास में एक 5 वर्षीय बालक पर पालतू कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया कुत्तेके हमले से बच्चे के सर के पीछे के हिस्से में नोचने लगा तभी मोहल्ले के व्यक्ति ने यह देखकर कुत्ते को भगाए और लहूलुहान बच्चे अभिषेख कोल पिता चरकू कोल को तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया डॉक्टर और नर्स की टीम ने तुरंत बच्चे का प्राथमिक उपचार करवाया और घर भेज दिया। कुत्ता ने बच्चे के सर के पीछे के हिस्से का काफी मांस नोच डाला पांच टांके लगे हैं। प्रशासन इस मामले को संज्ञान में गंभीरता से लेकर ऐसे खूंखार कुत्ता के मालिक के ऊपर कार्यवाही करें या ऐसे कुत्तों को पकड़ कर कही बाहर भेजने की व्यवस्था करें। नही तो प्रतिदिन लोग इस खूंखार कुत्ते के हमले से घायल होते रहेंगे। कुत्ता किसका है इसकी जानकारी प्राप्त नही हो पाई है।