सीटू के नेतृत्व में 12 अप्रैल से सोन नदी के बैराज में होगा अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन publicpravakta.com


 सीटू के नेतृत्व में 12 अप्रैल से सोन नदी के बैराज में होगा अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन 


अनूपपुर-जैतहरी :- संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन जैतहरी जिला अनूपपुर के कार्यकारिणी की बैठक यूनियन कार्यालय तहसील के पास जैतहरी में संपन्न हुआ।

 बैठक में 28 29 मार्च को हुए ऑल इंडिया स्ट्राइक के संबंध में समीक्षा किया गया । साथियों ने अपना विचार रखते हुए कहा कि 28 मार्च को आंदोलन स्थल पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी एवं थाना प्रभारी जैतहरी, मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन के द्वारा दिया गया आश्वासन कि-" काम से हटाए गए मजदूरों को अति शीघ्र काम पर वापस लिए जाने का आश्वासन मिला है"। हमारी यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा लगातार मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन एवं थाना प्रभारी से संपर्क कर काम से हटाए गए मजदूरों को वापस करवाए जाने के संबंध में चर्चा किया गया । किंतु मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन अपने पुरानी हठधर्मिता से वाज नहीं आ रहा है बल्कि एक से एक तिकड़म बाजी करके इस क्षेत्र के दबे कुचले शोषित पीड़ित मजदूर एवं किसानों के अंदर भय बना करके लूट रही है एवं अपने ऊंची पहुंच का फायदा उठा कर के जिला प्रशासन एवं पुलिस की बोलती बंद करके रखी है । आज यही वजह है कि भू अर्जन की कार्यवाही हुए 12 वर्ष बीतने के बाद किसानों को न तो नौकरी मिल रही है और ना ही उनके बाल बच्चों को स्थाई कर्मचारी मान करके वेतन एवं अन्य सुविधाएं दे रही है। यह आंदोलन कई मायनों में एक निर्णायक भूमिका निभाते हुए आगे की दिशा तय करेगी । अध्यक्षीय भाषण  देते हुए यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की है, हमारी लड़ाई कानून की रक्षा करने के लिए है, जिसे लड़ करके ही हासिल किया जा सकता है । उन्होंने महान युवा  क्रांतिकारी चे- ग्वेरा की पंक्ति का उद्धरण देते हुए कहा कि हमने तो कब्रिस्तान में उन लोगों की भी कब्र देखी है जिन्होंने लड़ाई में मारे जाने के डर से संघर्ष में शामिल नहीं हुआ । उक्त आशय की जानकारी यूनियन के महासचिव कामरेड सहसा राम चौधरी ने देते हुए  बताया कि यह लड़ाई आर या पार की लड़ाई होगी जो कई मायनों में अपनी अलग छाप छोड़ेगी।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget