यदि सरकार सद्भावना पूर्वक विचार कर हमारी मांगे नहीं मानती तो सरकार को ही उखाड़ फेकेगे ---सीटू  publicpravakta.com


यदि सरकार सद्भावना पूर्वक विचार कर हमारी मांगे नहीं मानती तो सरकार को ही उखाड़ फेकेगे ---सीटू 


अनूपपुर :-10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर अनूपपुर जिला में सीटू से संबद्ध यूनियन कोयला श्रमिक संघ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन ,संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अगुवाई में 28 मार्च को कोतमा जैतहरी एवं पुष्प राजगढ़ में सफल आंदोलन किया गया , एवं 29 मार्च को जिला मुख्यालय अनूपपुर में संयुक्त रुप से प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर को दिया गया । आंदोलनकारियों ने मांग किया है कि श्रम संहिताओं को समाप्त करो, सभी मजदूरों को न्यूनतम वेतन की परिधि में लाकर ₹26000 मासिक न्यूनतम वेतन, सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा तथा ठेका मजदूरों का स्थायीकरण ,महंगाई पर रोक लगाई जाए एवं बढ़ी हुई कीमतों को वापस करो, निजीकरण और राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइप लाइन पर रोक लगाओ , मनरेगा के लिए आवंटन में वृद्धि और शहरी क्षेत्रों में इसका विस्तार करो, कृषि कानूनों के निरस्त होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के 6 सूत्री मांग पत्र का तुरंत समाधान करो, अमीरों पर अतिरिक्त कर लगाकर संसाधन को जुटाओ, पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में पर्याप्त कमी कर मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण करो, नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करो , ईपीएस के तहत न्यूनतम पेंशन में वृद्धि करो, सभी हितलाभो के साथ योजना मजदूरों को "मजदूर" के रुप में मान्यता दो, सभी जरूरतमंदों को नगद हस्तांतरण और मुफ्त खाद्यान्न के माध्यम से राहत प्रदान करो ,सरकारी विभागों में पड़े खाली पदों पर भर्ती करो बेरोजगारों को रोजगार दो ,बढ़ते संविदा व ठेकेदारीकरण पर रोक लगाओ, सभी श्रम कानूनों पर सख्ती से अमल करो, फिक्स टर्म एंप्लॉयमेंट के कदम वापस लो, रक्षा रेलवे बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश संबंधी निर्णय वापस लो, ट्रांसपोर्ट विरोधी नया मोटर व्हीकल कानून रद्द करो, ट्रांसपोर्ट निर्माण मंडियों के हम्माल पल्लेदार श्रमिकों को न्यूनतम वेतन पेंशन सामाजिक सुरक्षा का लाभ दो सहित स्थानीय मांगो से संबंधित मांग मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया मांग पत्र पेश करने के पहले इन्दिरा तिराहा अनूपपुर में  आम सभा का आयोजन किया गया आम सभा को ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड बादल सरोज ने संबोधित किया । तथा सीटू के अध्यक्ष कामरेड रामू यादव महासचिव कामरेड इंद्र पति सिंह एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन के अध्यक्ष अफसाना बेगम महासचिव कामरेड संध्या शुक्ला, परियोजना अध्यक्ष आशा सिंह राठौर सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया उक्त आशय की जानकारी सीटू जिला समिति अनूपपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर ने दिया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget