ग्राम बोडरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ publicpravakta.com


ग्राम बोडरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़


अनूपपुर/कोतमा :-  ग्राम पंचायत ज़राटोला के अंतर्गत  बोडरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा  ज्ञान महायज्ञ जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु आकर इस संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं दिनांक 09/03/22 से प्रारंभ होकर 16/03/22 तक सात दिवसीय   ज्ञान महायज्ञ का आयोजन कथा श्रोता हिल्लू जायसवाल चिरौंजिया जायसवाल के यहां चल रही इस भक्ति मय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महा यज्ञ जिसमे कथा प्रवक्ता श्री धाम वृंदावन से आए हुए आचार्य श्री अनंत जी महाराज जी के मुखारविंद से आसपास के पूरा क्षेत्र  भक्ति मय झूम उठा है बताया गया कि श्रीमद् भागवत कथा मे अत्यंत दूर-दूर से श्रद्धालु आकर कथा श्रवण करते हैं एवं कथा सुनते सुनते भक्ति में इतने लीन हो जाते हैं की भक्त अपने ही स्थान पर नाचने लगते जैसे जैसे कथा आगे बढ़ती है वैसे ही श्रद्धालुओं को भगवान जी की भव्य झांकी देखने को मिलती है रुकमणी विवाह श्री कृष्ण जन्म उत्सव गोवर्धन पूजा. या फिर सुदामा चरित्र इन सब की झांकियां भक्तों को  दिखाई जाती है जिससे श्रद्धालु झांकियां देखकर भक्ति  मय मन से विभोर हो जाते हैं एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिनकी सेवा भाव के रूप में अलग ही पहचान है राम प्रसाद जयसवाल ने जिन्होंने बताया कि इस भक्ति मय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होने से आसपास के क्षेत्रों में पाप का नाश होगा एवं  धर्म का  संदेश लोगो मे  जाएगी उन्होंने कहा कि कथा श्रवण कर्ताओं को   प्रतिदिन दोपहर  को खाने पीने की समुचित व्यवस्था एवं शाम को प्रसाद रूपी भंडारे का आयोजन प्रतिदिन किया जाता है एवं हम अपील करते हैं कि इस धर्म रूपी बह रही गंगा में जितने अधिक से अधिक श्रद्धालु स्नान करना चाहते वो आकर अवश्य करें और अपने आप को कृतज्ञ करें

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget