पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर सम्पन्न हुआ विज्ञान दिवस का कार्यक्रम publicpravakta.com

 


पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर सम्पन्न हुआ विज्ञान दिवस का कार्यक्रम 


भारत का प्राचीन विज्ञान संपूर्ण विश्व की दिशा तय करता है - डॉक्टर अखिलेश पाण्डेय 


अनूपपुर :- नगर में संचालित पंडित रामगोपाल तिवारी  ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में दिनांक 5 मार्च 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान सर्वत्र पूज्यते ध्येय वाक्य को लेकर विज्ञान दिवस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का उद्देश्य विगत 75 वर्षों में देश के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को विद्यार्थियों के बीच बताना और उन प्रयासों पर जश्न मनाना और विद्यार्थियों को आगे कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करना है |  विज्ञान और प्रौद्योगिकी के द्वारा किए जाने वाले नवाचारों को विद्यार्थियों एवं जनमानस के बीच ले जाना यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा है इसके अलावा हमें रक्षा,अंतरिक्ष,स्वास्थ्य,कृषि,खगोल विज्ञान एवं अन्य क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं का समाधान खोजने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में, अमरकंटक विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर जे पी शुक्ला एवं प्राध्यापक डॉ योगेन्द्र कुमार पयासी तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से प्राध्यापक डॉ जे के संत एवं डॉक्टर गीते श्री मति गीतेश्वरी पाण्डेय ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना अमूल्य समय प्रदान किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राकेश पाण्डेय ने की कार्यक्रम का संयोजन पीआरटी महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया | कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों द्वारा , विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का निरीक्षण के साथ हुआ| मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन के उपरान्त अतिथियों का शॉल और श्रीफल से स्वागत किया गया | महाविद्यालय परिवार के अध्यक्ष श्री उमेश कुमार तिवारी जी के द्वारा स्वागत भाषण एवं संचालक डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी जी के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करने के उपरांत समस्त उपस्थित अतिथियों के द्वारा विज्ञान दिवस के अवसर पर अपना अमूल्य पाथेय विद्यार्थियों को दिया गया | उद्बोधन की कड़ी में जहां जे. पी. शुक्ला जी ने विज्ञान और अध्यात्म विषय पर अपना व्याख्यान दिया वही डॉक्टर योगेंद्र प्यासी जी के द्वारा एक्वाकल्चर विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया | डॉ जे के संत के द्वारा विज्ञान और उसके समाज के प्रति आवश्यकता डॉक्टर गीतेश्वरी पाण्डेय के द्वारा समाज में विज्ञान की आवश्यकता और उसके समायोजन पर व्याख्यान दिया गया , वहीं पर मुख्य अतिथि कुलपति डॉक्टर अखिलेश पाण्डेय के द्वारा विज्ञान, “भारत की प्राचीन विरासत एक गौरवशाली इतिहास को समेटे आज वर्तमान परिदृश्य में अपनी छाप को बनाए हुए हैं “विषय पर अपना व्याख्यान दिया | अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन डॉ राकेश पांडे जी के द्वारा दिया गया विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं जैसे निबंध प्रतियोगिता, विज्ञान मॉडल एवं क्विज में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों केई द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान  किया गया तत्पश्चात भारतीय वैज्ञानिक डॉक्टर सी वी रमन पर बनी लघु फिल्म का प्रसारण किया गया और  कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुश्री अदिति मिश्रा के द्वारा आभार प्रदर्शन और राष्ट्रीय गीत के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्राध्यापक अंजना कमला जानकी वर्षा और विजय तिवारी और महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget