कदमसरा में विचरण कर रहे दो दिनों से तीन हाथियों का समूह publicpravakta.com


 कदमसरा में विचरण कर रहे दो दिनों से तीन हाथियों का समूह


 अनूपपुर :- छ,ग, राज्य के मरवाही वन परीक्षेत्र से शनिवार कि सुबह आए तीन हाथियों का समूह दो दिनों से अनूपपुर जिले के वन परीक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत गढ़ियाटोला एवं वेंकटनगर बीट के बीच स्थित गढ़ियाटोला कदमसरा के बड़काटोला छिरहाटोला के जंगलों तथा गांव के किनारे निरंतर विचरण कर रहे हैं वन विभाग,पुलिस विभाग हाथियों पर निरंतर निगरानी बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं वही विगत रात कदमसरा के बड़काटोला निवासी विशाल सिंह के बाड़ी में घुसकर हाथियों द्वारा केले तथा कटहल के पेड़ों को अपना आहार बना बनाया इस बीच कच्चे मकान के अंदर रह रही 55 वर्षीय विशाल सिंह की विकलांग मां को वन विभाग पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा हाथियों पर नजर बनाते हुए बनाते हुए सुरक्षित घर से निकाल कर गांव में लाए जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची हाथियों का समूह शनिवार की रात बड़काटोला से छिरहा टोला  प्रधानमंत्री मुख्य मार्ग से गाव की बस्ती पार करते हुये छिरहाटोला बांध के पास जंगल में चला गया जो पड़ोस के छत्तीसगढ़ राज्य के पडंखुड़ी में जाने की जानकारी मिली किंतु रविवार की सुबह 9 बजे कदमसरा के जंगल में महुआ बिन रहे लाला भैना एवं दो अन्य व्यक्तियों ने तीन हाथियों को जंगल से जाते देखा जिसकी सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में लग गई समाचार लिखे जाने तक हाथियों का समूह सकरा बांध गढ़िया टोला एवं दरमोहनी के बीच जंगल में विचरण करते पाया गया है हाथियों के समूह की निरंतर दो दिनों से वन परि, जैतहरी के गढ़ियाटोला-कदमसरा में निरंतर विचरण पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अश्वनी कुमार सोनी परिक्षेत्र सहायक  बेकटनगर आर,एस,शर्मा परि, सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार परिक्षेत्र सहायक गोरसी शिवचरण पुरी पुलिस चौकी वेंकटनगर प्रभारी आर,के,शुक्ला वन क्षेत्र के सभी वनरक्षक,सुरक्षा श्रमिक ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि निरंतर नजर बनाए हुए हैं आज रात हाथियों के छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में जाने या मध्य प्रदेश की सीमा में ही रहने की बात कही जा रही है रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget