होली एवं शब-ए-बारात पर्व को दृष्टिगत रख जिले के वरिष्ट अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा publicpravakta.com

 


होली एवं शब-ए-बारात पर्व को दृष्टिगत रख जिले के वरिष्ट अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


अनूपपुर :- कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना वा पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल सहित जिले के वरिष्ट अधिकारियों ने होली एवं शब-ए-बारात को दृष्टिगत रख आवश्यक व्यवस्थाओं का भ्रमण कर जायजा लिया।


   कलेक्टर सुश्री मीना ने अनूपपुर मस्जिद, नगर के इंदिरा चौक, तीपान नदी, बस स्टैंड तथा जमुड़ी का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस पिकेट्स पर तैनात जवानों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और होली की शुभकामनाएं दीं। 

   

   पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने थाना कोतमा के लहसुई, स्टेट बैंक चौक, बस स्टैण्ड एवं थाना बिजुरी के हनुमान चौक, स्टेशन तिराहा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने नगर वासियों को होली तथा शब-ए-बारात के त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कानून व्यवस्था का जायजा लिया।


    अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने पुष्पराजगढ़ के मस्जिद, कोहका तथा लीला टोला में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तथा लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।


     सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को भी सक्रिय रूप से कानून व्यवस्था में सतर्क रहने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए थे। जिसके तहत सभी अधिकारी फील्ड में त्वरित कार्यवाही करते नजर आए।


    इसी तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़ श्री आशीष भाराड़े, तहसीलदार अनूपपुर श्री भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार श्री दीपक तिवारी एवम सभी कार्यपालिक दंडाधिकारी एवम पुलिस अधिकारी निष्ठा से अपनी ड्यूटी करते हुए दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget