मादा भालू का हुआ सफल रेस्क्यू, भेज गया मुकुंदपुर publicpravakta.com

 


मादा भालू का कान्हा टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने किया सफल रेस्क्यू मुकुंदपुर में रहेगी मादा भालू मौके पर कलेक्टर डीएफओ समेत आला अधिकारी रहे सम्मिलित 

अनूपपुर :- वन मंडल अनूपपुर के वन परीक्षेत्र जैतहरी में विगत 2 दिनों से एक मादा भालू के आतंक से ग्रामीण भयभीत रहे इसी दौरान बुधवार की दोपहर मादा भालू ने ग्राम बीड़ में एक ग्रामीण पर हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर मार डाला रहा वहीं बुधवार की सुबह आमाडाड गांव में एक गाय को घायल कर किया रहा है जिसके बाद पूरे इलाके में भालू के आतंक से लोग भयभीत रहे घटना की गंभीरता को देखते हुए वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर ए,ए, अंसारी के द्वारा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए मादा भालू के रेस्क्यू हेतु रेस्क्यू टीम भेजने के आग्रह पर शासन के निर्देशानुसार कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला की रेस्क्यू टीम डॉ संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में गुरुवार की दोपहर वन परिक्षेत्र जैतहरी के मुंडा,खाल बहरा पहुंचकर मादा भालू का सफल रेसक्यू कर उसे पिंजरे में रखा गया जिसे मुकुंदपुर जू ले जाकर उपचार कर उसे रखा जाएगा इस दौरान अनूपपुर जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डां,ए,ए,अंसारी एसडीओ अनूपपुर केवी सिंह एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सीईओ जनपद पंचायत जैतहरी सतीश कुमार तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अश्वनी सोनी परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर आर एस शर्मा परि, सहायक जैतहरी आर एस सिकरवार परिक्षेत्र सहायक गोरसी शिवचरण पुरी के साथ वन विभाग का पूरा अमला इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सम्मिलित रहा है बुधवार की शाम मादा भालू जंगल की ओर चली गई थी जो गुरुवार की सुबह मुंडा तथा खाल बहरा के बीच आबादी वाले इलाके में आ गई रही जिसके द्वारा एक मोटरसाइकिल को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया है मादा भालू की उम्र 22 से 25 वर्ष बताई गई है जिसे सुरक्षित रेस्क्यू किया किए जाने से ग्रामीणों में शांति का माहौल बना हुआ है ज्ञातव्य है कि वनमंडल अनूपपुर के वन परीक्षेत्र जैतहरी कोतमा एवं बिजुरी भालू बहुल्य इलाके हैं जहां भोजन की तलाश में भालू तथा अन्य वन्यजीव रहवास क्षेत्र में आ जाते हैं जिससे वन्य प्राणियों एवं मानव के बीच द्वन्द की स्थिति उत्पन्न होती है 

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget