1 माह के लिए अंडर ब्रिज रहेगा बंद publicpravakta.com

 


1 माह के लिए अंडर ब्रिज रहेगा बंद 


अनूपपुर :- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला अनूपपुर म0प्र0 के आदेष क्रमांक 5958/री.अपर. कले./2021 अनूपपुर दिनांक 14.12.21 के आदेषनुसार अनूपपुर से अमलाई के मध्य तीसरी लाईन के सतही निर्माण तक के लिये अनूपपुर चंदास नदी स्थित अण्डर ब्रिज नं0 43-870/17-21 (अण्डर ब्रिज तिराहा से अमरकंटक तिराहा) तक का मार्ग दिनांक 29/03/2022 से आगामी 01 माह के लिये बंद किया गया है। 

अतः यातायात के सुगम संचालन के लिये निम्न यातायात एडवायजरी जारी की जा रही है।

1. जिला अनूपपुर के जैतहरी में संचालित मोजर बेयर पावर प्लांट से फ्लाई एस (राखड़) के परिवहन में प्रयुक्त बलकर एवं भारी वाहन निम्न मार्ग का प्रयोग करेंगे। बुढार जिला शहडोल से » धनपुरी ओ0सी0एम0 होते हुये देवहरा » सकरा »  अमरकंटक तिराहा से मोजर वेयर पावर प्लांट जैतहरी। वापसीः- मोजर वेयर  जैतहरी » अमरकंटक तिराहा » सकरा तिराहा » देवहरा »धनपुरी ओ0सी0एम0 » शहडोल की ओर।

2. अनुपपुर से राजेन्द्रग्राम अमरकंटक जैतहरी एवं बिलासपुर की ओर जाने वाला ट्राफिक निम्न वैकल्पिक मार्ग का अनुसरण करते हुये जायेगा। अण्डर ब्रिज तिराहा » मेडियारास » धिरौल चौराहा » मैदा फैक्ट्री के पास से »  अमरकंटक तिराहा »  जैतहरी बिलासपुर।

3. जैतहरी शहडोल की ओर जाने वाला ट्राफिक निम्न वैकलपिक मार्ग का अनुसरण करते हुये जायेगा। अमरकंटक तिराहा » सकरा तिरहा » देवहरा » चचाई » अमलाई होते हुये शहडोल की ओर जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget